सीएम धामी ने किया ‘स्वच्छ उत्सव-2025’ का शुभारंभ, स्वयं झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश – Prayas Uttarakhand

‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ का सपना साकार करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है- सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ‘स्वच्छ उत्सव-2025’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएँ भी दीं।

मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और प्रदेशवासियों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा एवं स्वच्छता से संबंधित नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, स्वच्छता की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया तथा स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने देश को नई दिशा दी है। ‘स्वच्छ उत्सव-2025’ इसी संकल्प का हिस्सा है, जो आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य देने का वचन है। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’’ का सपना साकार करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

सीएम धामी ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय वायु कार्यक्रम के अंतर्गत घोषित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में नगर निगम देहरादून को देश में 19वाँ स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि स्वच्छता रैंकिंग में नगर निगम ने 62वाँ स्थान हासिल किया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर है। राज्य में अब तक छह लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। देहरादून नगर निगम ने सफाई संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की है तथा कूड़ा उठान, सीसीटीवी निगरानी और नियमित सफाई व्यवस्था से शहर को नई दिशा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली और संस्कारों का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने नागरिकों से घर, मोहल्ले और गाँव-शहर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान का उल्लेख करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया और कहा कि पौधारोपण जीवन की गुणवत्ता सुधारने का माध्यम है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, विधायक सविता कपूर, सुरेश गड़िया, सचिव नीतेश झा, नगर आयुक्त नमामि बंसल समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589