गंगा भोगपुर मल्ला से जनसरोकारों की नई पहल – Prayas Uttarakhand

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का शुभारंभ

पौड़ी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल में शासन को जनता के और निकट लाने की दिशा में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की शुरुआत गुरुवार 18 दिसंबर गंगा भोगपुर मल्ला से की जा रही है। इस अभियान के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया जाएगा।

अभियान के तहत आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों में उच्चाधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर जनता की समस्याएं सुनेंगे तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उनका त्वरित निस्तारण कराएंगे। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र नागरिकों को तत्काल लाभान्वित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद की 115 न्याय पंचायतों में चरणबद्ध रूप से शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में शिकायत निवारण, योजनाओं से आच्छादन तथा लंबित प्रकरणों के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रह सके।

न्याय पंचायतों की संख्या अधिक होने के दृष्टिगत जनपद में यह अभियान 18 मार्च, 2026 तक संचालित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589