UKSSSC ने जारी किया 2025-26 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर – Prayas Uttarakhand

2025-26 में विभिन्न विभागों के लिए समूह-ग भर्तियों की संभावित तिथियां घोषित

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए समूह-ग भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की संभावित तिथियां और परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया है।

कार्यक्रम के अनुसार, वन दरोगा के 124 पदों का विज्ञापन 28 अक्तूबर 2025 को निकलेगा और इसकी लिखित परीक्षा 5 अप्रैल 2026 से होगी। वहीं, सहायक समीक्षाधिकारी और वैयक्तिक सहायक की टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 17 नवम्बर 2025 से आयोजित की जाएगी। उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सदस्य के 20 पदों के लिए साक्षात्कार 15 दिसम्बर 2025 से होंगे।

शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) के 128 पदों का विज्ञापन 12 सितम्बर 2025 को आएगा और परीक्षा 18 जनवरी 2026 से होगी। विशेष तकनीकी योग्यता वाले 62 पदों का विज्ञापन 26 सितम्बर 2025 को और परीक्षा 1 फरवरी 2026 से प्रस्तावित है।

वाहन चालक के 37 पदों का विज्ञापन 15 अक्तूबर 2025 को जारी होगा, परीक्षा 22 फरवरी 2026 से होगी और वाहन चालक का प्रायोगिक परीक्षण 7 अप्रैल 2026 से आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, कृषि इंटरमीडिएट एवं स्नातक योग्यता वाले 212 पदों का विज्ञापन 31 अक्तूबर 2025 को प्रकाशित होगा और परीक्षा 15 मार्च 2026 से होगी।

इसके अतिरिक्त, सहायक लेखाकार के 36 पदों का विज्ञापन 14 नवम्बर 2025 को आएगा और परीक्षा 29 मार्च 2026 से होगी। सामान्य समूह-ग के तहत कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक एवं अन्य 386 पदों का विज्ञापन 5 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित होगा तथा परीक्षा 10 मई 2026 से कराई जाएगी।

आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री धारकों के लिए 41 पदों का विज्ञापन 24 दिसम्बर 2025 को निकलेगा और परीक्षा 31 मई 2026 से होगी। विज्ञान विषय की योग्यता वाले चार पदों के लिए विज्ञापन 7 जनवरी 2026 को और परीक्षा 7 जून 2026 को होगी। इसी तरह, स्नातक योग्यता वाले 48 पदों का विज्ञापन 21 जनवरी 2026 को जारी होगा और परीक्षा 21 जून 2026 से होगी।

टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा का अगला चरण 30 जून 2026 से शुरू होगा। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यक्रम केवल प्रस्तावित है। अपरिहार्य परिस्थितियों में रिक्तियों की संख्या और परीक्षा तिथियों में बदलाव संभव है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589