किसानों तक पहुंचे उन्नत तकनीक और योजनाओं की जानकारी: डीएम – Prayas Uttarakhand

आधुनिक कृषि के लिए प्रशिक्षण, गोष्ठी और मशीन वितरण के निर्देश

फसलों की सुरक्षा व उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जिलाधिकारी का जोर

जिलाधिकारी द्वारा बर्ड फ्लू रोकथाम और जनजागरुकता बढ़ाने के निर्देश

पौड़ी- जिला सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आतमा शासी निकाय एवं कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषक गोष्ठियाँ, फसल प्रदर्शन एवं एक्सपोज़र विज़िट नियमित रूप से करायी जाएं। उन्होंने कहा कि महिला किसानों को कृषि कार्य के लिये छोटी-छोटी मशीनें वितरित की जाएं, जिससे उत्पादन क्षमता बढ़ सके।

जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए वन विभाग और पंतनगर व भरसार कृषि विश्वविद्यालयों से समन्वय कर तकनीकी सहयोग लिया जाय।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कुक्कुट में लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क किया जाय और प्रसार रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू के प्रति जन-जागरुकता अभियान तेज करने पर भी जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पशुधन प्रसार अधिकारी से प्रति सप्ताह बर्ड फ्लू की रिपोर्ट लें।

अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कृषि और पशुपालन विभाग के बीच बेहतर तालमेल से ही योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुँच पाएगा। सभी अधिकारी समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर उसका पालन सुनिश्चित करें। किसानों को योजनाओं की जानकारी समय पर उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, ताकि वे अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

मुख्य कृषि अधिकारी ने बैठक में बताया कि राज्य मिलेट मिशन योजना के तहत जिले के चार विकासखंडों पाबौ, थलीसैंण, बीरोंखाल और पौड़ी का प्रथम चरण में चयन किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति व जनजाति ग्रामों में विशेष कृषि विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू संक्रमण रोकने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग के सहयोग से जिले की सीमाओं में वाहनों की निगरानी की जा रही है।

बैठक में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589