मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में हरिद्वार में विशाल स्वच्छता अभियान, कांवड़ यात्रा के बाद जनभागीदारी से चमका शहर – Prayas Uttarakhand

हरिद्वार : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के पश्चात स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, जनपद में साफ-सुथरा व स्वच्छ वातावरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक तथा शैक्षणिक संगठनों के सहयोग से जनपद में बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, सीडीओ आकांक्षा कोंडे द्वारा गंगा घाटों तथा सीसीआर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह द्वारा भी सफाई अभियान में प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद जगह-जगह सफाई अभियान 23 जुलाई की शाम को ही शुरू कर दिया गाय था। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर सफाई अभ्यिान हेतु 13 जोन में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन में एक सीनियर ऑफिसर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जिसमें कई जिला प्रशासन के साथ ही सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, तथा शैक्षणिक संगठनों के द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक ऐंसा विषय है, जिसकी परिकल्पना जनसहभागिता से ही पूरी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों से नहीं बल्कि सभी की सहभागिता से ही स्वच्छ एवं सुन्दर शहर व जनपद के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई केवल एक दिन का काम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक व प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति कूड़ा निर्धारित स्थानों एवं डस्टबिन में डाले या कूड़े का उचित निस्तारण करें तो शहर में गन्दगी नहीं फैलेगी और शहर स्वच्छ व सुन्दर बनेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्वछता अभियान में शामिल किया गया है तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी सम्पत्तियों को स्वछ बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशेन में पूरे जिले में सुबह 8 बजे से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक ऐंसा काम है जोकि व्यक्ति को स्वयं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके व तथा प्रेरित करके ही आसानी से पूरे हरिद्वार को स्वच्छ बनाया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से यह अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि गंगा मैया की सफाई वाकई में एक पुण्य का कार्य है जिसमें हम सभी लोगों को अपना सहयोग देना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है और इसमें लोगों के लगातार सहयोग की आवश्यकता है।उन्होंने सभी से अपील की कि लगातार स्वच्छता अभियान के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोई एक दिन ऐसा जरूर चिह्नित करना चाहिए जिसे हम सफाई के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा कि आज एक बहुत अच्छी पहल सभी लोगों के द्वारा देखने को मिली है, काफी भारी संख्या में लोग आए हैं और अपने-अपने क्षेत्र एवं चौक को चुनकर लगातार सफाई की गई है।

सफाई अभियान में उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, डीएफओ वैभव सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भण्डारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, महामंत्री आशु चौधरी सहित सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, तथा शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य व जन समूह उपस्थित था।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589