एशिया कप 2025- भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह – Prayas Uttarakhand

अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से भारत को मिली बड़ी जीत

दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 19.3 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई।

अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 75 रन की धमाकेदार पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों पर 38 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने अकेले संघर्ष किया और 51 गेंदों पर 69 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की पारी लगातार दबाव में रही और पूरी टीम 127 रन से आगे नहीं बढ़ सकी।

इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2025 का पहला फाइनलिस्ट बन गया। सुपर-4 में भारत का अगला मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका से होगा, जो फाइनल से पहले अभ्यास की तरह माना जाएगा।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589