निर्मल आश्रम अस्पताल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन – Prayas Uttarakhand

ऋषिकेश-  निर्मल आश्रम की एक इकाई एवं चिकित्सा छेत्र में अग्रणीय भूमिका निभा रहे निर्मल आश्रम अस्पताल ऋषिकेश द्वारा आज दिनांक 29 सितंबर 2025 को निर्मल आश्रम, ऋषिकेश परिसर में 17वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। निर्मल आश्रम में तीन दिन तक चलने वाले बरसी समागम के दूसरे दिन यानि कि आज परिवर्तन चैरिटेबल बल्ड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शुभारंभ निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह जी महाराज ने स्वयं अपने करकमलों द्वारा रिबन काट कर किया। इस मौके पर महाराज जी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को जीते जीते रक्तदान एवं मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लेना चाहियें तथा मानव सेवा से बढ़कर दुनियां में कोई कार्य नहीं है। इस दौरान संत जोध सिंह जी महाराज ने चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निर्मल आश्रम की ओर से चल रहे जन कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा. अजय शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, || दिल की बिमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है नियमित रूप से रक्तदान करने से खून में आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिया अच्छा है एक यूनिट रक्त को तीन अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाता है जो अलग-अलग बिमारियों से ग्रसित लोगों को दिया जा सकता है एक यूनिट रक्त से तीन लोगो की जान बचाई जा सकती है हमें रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करना होगा। जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और इस कड़ी में यह 17वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर है। इस पुनीत यज्ञ में (104) लोगों ने स्वेच्छित रक्तदान के जरिए मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।

इस मौके पर वी.डी. नौटियाल, राजकुमार, डा. इंदू शर्मा, संदीप चैधरी, अमन रंधावा (परिवर्तन चैरिटेबल बल्ड बैंक) कुलदीप सिंह (दीप्पा जी), हरमनप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, गुरदीप सिंह, दविंदर सिंह भट्टी, भारी संख्या में श्रद्धालु एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589