भविष्य की सम्भावनाओं व चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए नीलकंठ क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार करें अधिकारी-डीएम

पौड़ी। नीलकंठ क्षेत्र में प्रस्तावित मास्टर प्लान के तहत मल्टीलेवल पार्किंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कूड़ा प्रबंधन, सड़क व पैदल मार्ग, तमाम पहलुओं पर वर्ता हेतु जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय स्थित कैम्प कार्यालय बैठक कक्ष में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने लोनिवि, विद्युत, पेयजल, एएमए जिला पंचायत को अपनी-अपनी विभागीय कार्ययोजनाओं सम्बंधी डीपीआर प्राथमिकता के आधार पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

तीर्थ यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुगम व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से नीलकंठ क्षेत्र में 325 चौपहिया वाहनों की क्षमता हेतु प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग के डिजाइन जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये गये। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्किंग सहित प्रस्तावित अन्य सभी योजनाओं की डीपीआर भविष्य की सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि नीलकंठ क्षेत्र में आने वाले तीर्थ यात्रियों के साल दर

साल बड़ती संख्या व भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए रुपरेखा तैयार किये जाने की आवश्यकता है।
बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम वीरेंद्र भट्ट, एएमए जिला पंचायत सुनील कुमार, एसडीएम प्रशिक्षु कृष्णा त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित क्षेत्रीय अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589