रांची जीत के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास मजबूत
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानि बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा। रांची में पहला मैच जीतकर बढ़त बना चुकी टीम इंडिया अब इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने की मजबूत कोशिश करेगी। मुकाबले से पहले सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि भारतीय टीम प्लेइंग-11 में बदलाव करती है या पहली जीत के बाद उसी संयोजन के साथ उतरने का फैसला लेती है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और कप्तान केएल राहुल की शानदार फॉर्म ने टीम को मजबूती दी है, लेकिन यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और वाशिंगटन सुंदर से उम्मीदें अभी बाकी हैं।
पहले मैच की रणनीति में बदलाव की उम्मीद कम
भारत ने रांची में पहले वनडे में तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान में उतरकर दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया था। ऋषभ पंत को आराम देकर ऋतुराज को मौका मिला था, जबकि ऑलराउंडर स्लॉट में वाशिंगटन सुंदर को नीतीश रेड्डी पर तरजीह दी गई थी। टीम मैनेजमेंट इस मैच में बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रही है। हालांकि, यदि बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मन बना तो ऋतुराज की जगह ऋषभ पंत की वापसी संभव है।
युवा बल्लेबाजों की फॉर्म बनी चिंता
एक ओर रोहित और कोहली मजबूत पिलर की तरह प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं युवा बल्लेबाजों की विफलता टीम की चिंता बढ़ा रही है। गायकवाड़ को चौथे नंबर पर भेजा गया था, लेकिन वह लय हासिल नहीं कर सके। वाशिंगटन सुंदर को एक बार फिर परिवर्तनशील बल्लेबाजी क्रम में भेजा गया, पर वह भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। गेंदबाजी में सुंदर सिर्फ तीन ओवर ही डाल सके और 18 रन दे बैठे। ऐसे में प्रबंधन उन्हें और मौके देने के पक्ष में दिख रहा है।
कोहली-रोहित पर बड़ी जिम्मेदारी
वनडे क्रिकेट में अब इन दोनों दिग्गजों को सीमित ही देखा जाता है, इसलिए उनका हर प्रदर्शन अहम होता है। पहले मैच में कोहली के 52वें वनडे शतक और रोहित शर्मा की 57 रन की महत्वपूर्ण पारी के दम पर टीम इंडिया को जीत मिली थी। सीरीज का यह दूसरा मैच भी काफी हद तक इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों पर निर्भर रहने वाला है, क्योंकि यही टीम को शुरू में स्थिरता और बाद में बड़ा स्कोर देने का आधार प्रदान करते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में दो बड़े बदलाव संभव
पहले मैच में आराम दिए गए कप्तान तेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज की वापसी की पूरी संभावना है। यदि बावुमा लौटते हैं तो टॉप ऑर्डर में टोनी डि जॉर्जी या ब्रिट्जके में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। इन दोनों की मौजूदगी से दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी और गेंदबाजी संतुलन में सुधार आएगा।
रायपुर का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम ने भारत को अब तक शानदार नतीजे दिए हैं। जनवरी 2023 में यहां खेले गए एकमात्र वनडे में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 108 रन पर समेट दिया था और भारत ने मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया था। इस मैदान पर टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है।
मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी
दूसरा वनडे कब?
03 दिसंबर, बुधवार
कहां खेला जाएगा?
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
कितने बजे शुरू होगा?
दोपहर 1:30 बजे से (टॉस 1:00 बजे)
कहां देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप
