अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में यूकेएसएसएससी की बोर्ड बैठक आज – Prayas Uttarakhand

भविष्य में होने वाली परीक्षाओं पर लिया जा सकता है बड़ा निर्णय

देहरादून। स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले की सीबीआई जांच के बाद अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर रणनीति बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे होने वाली परीक्षाओं पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।

आयोग के परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, 5 अक्तूबर को सहकारी निरीक्षक और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की परीक्षा प्रस्तावित है। इसके बाद 12 अक्तूबर को सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 और प्राविधिक सहायक वर्ग-1 की परीक्षा होनी है। वहीं, 28 अक्तूबर से वन दरोगा भर्ती के 124 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा निर्धारित है।

स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के चलते आयोग अब हर कदम पर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। यही वजह रही कि सोमवार को 5 अक्तूबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड देर रात तक जारी नहीं किए जा सके। माना जा रहा है कि मंगलवार की बैठक में ही परीक्षाओं की समय-सारणी और आयोजन से जुड़ा अहम फैसला सामने आ सकता है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589