उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का सीएम धामी ने किया उद्घाटन, खेल गतिविधियों के लिए पांच लाख की घोषणा की – Prayas Uttarakhand

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। यह टूर्नामेंट महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज में खेली जा रही है। सात दिनों तक चलने वाले इस टूनामेंट में प्रेस क्लब के 91 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। आज का पहला मैच दून चैंपियन बनाम दून डेयर डेविल्स व दूसरा मैच दून सूपर किंग बनाम दून किंग राइडर के बीच खेला गया।

पहला मैच में दून चैंपियन ने दून डेयर डेविल्स को कड़े मुकाबले में एक विकेट से पराजित किया। दूसरे मैच में दून सूपर किंग ने दून किंग राइडर को सात विकेट से हराया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब में खेल सामग्री के लिए रुपए पांच लाख की घोषणा भी की। यह टूर्नामेंट महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में सात दिन (एक अप्रैल से सात अप्रैल) तक चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमूमन पत्रकार साथी खेलों की रिर्पाेटिंग कर खबर बनाते है। इस तरह के आयोजन से उन्हें खेल मैदान में जहां अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं खेलों से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी जी के फिट इंडिया मूवमेंट की सराहना करते हुए आमजन को अपनी दिनचर्या में खेल गतिविधि को शामिल करने की भी बात कही। कहा कि आज भागदौड़ के जीवन में जरूरी है कि व्यक्ति खेलों से जुड़कर मानसिक तनाव से दूर रहे और स्वस्थ रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के हित में निरंतर प्रयासरत है। खिलाड़ियों को अधिकतम खेल सुविधाओं को देने की कोशिश जारी है। इससे आने वाले दिनों में राज्य के खिलाड़ी नेशनल गेम्स की तरह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाकर राज्य का नाम रोशन करेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय गेम्स में राज्य के नाम 103 पदक रहे, यह सरकार की सफल खेल नीतियों का ही परिणाम है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल एवं युवा कल्याण निदेशक प्रशांत आर्या, महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग बंशीधर तिवारी, पैनेसिया अस्पताल के चैयरमेन रणवीर सिंह चौहान, सीआईएमएस कॉलेज के चैयरमेन ललित जोशी, महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज के प्रधनाचार्य राकेश मंमगाईं के साथ ही प्रेस क्लब कार्यकारिणी के खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शूरवीर सिंह भंडारी, मो. असद, संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल, अजय राणा आदि उपस्थित थे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589