कांग्रेस का राज्य सरकार पर बड़ा हमला, जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन को बताया प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला – Prayas Uttarakhand

देहरादून। मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट पार्क को लीज पर दिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह आवंटन गलत प्रक्रिया के तहत किया गया और इसे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि 142 एकड़ बेशकीमती जमीन को बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को मात्र एक करोड़ रुपये वार्षिक किराए पर 15 साल की लीज पर दिया गया है। धस्माना ने आरोप लगाया कि निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाली तीनों कंपनियां बालकृष्ण की ही हैं, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।

उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए। इसके विरोध में कांग्रेस रविवार को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला दहन करेगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से भी मुलाकात करेगा।

वोट चोरी के खिलाफ 15 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान

धस्माना ने बताया कि कांग्रेस 15 सितंबर से वोट चोरी के खिलाफ देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में यह अभियान चलाया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य है कि प्रदेश से पांच लाख लोगों के हस्ताक्षर जुटाए जाएं, जिन्हें राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा जाएगा। इसके बाद यह हस्ताक्षर पूरे देश से एकत्रित कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे।

संगठन सृजन कार्यक्रम

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर भी उन्होंने जानकारी दी। धस्माना ने कहा कि नौ प्रशासनिक जिलों के संगठनात्मक जिलों में रायशुमारी का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष चार जिलों में यह काम इसी माह पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं से परामर्श कर नए अध्यक्षों की घोषणा करेगा।

पत्रकार वार्ता में मौजूद नेता

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह और कमर सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589