क्रिसमस–न्यू ईयर पर औली में बढ़ती भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क, ट्रैफिक व पार्किंग को लेकर योजना तैयार – Prayas Uttarakhand

भीड़ बढ़ने की स्थिति में पर्यटकों के वाहन रविग्राम में होंगे पार्क, स्थानीय वाहनों से भेजे जाएंगे सैलानी

चमोली। क्रिसमस और नववर्ष के दौरान औली में उमड़ने वाली पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात और पार्किंग व्यवस्था को लेकर विशेष योजना तैयार की है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में बाहरी पर्यटकों के वाहनों को औली तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, बल्कि उन्हें रविग्राम खेल मैदान में पार्क कराया जाएगा। वहां से पर्यटकों को स्थानीय वाहनों के माध्यम से औली पहुंचाया जाएगा।

शीतकालीन पर्यटन सीजन को लेकर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन और होटल कारोबार से जुड़े लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में औली की सीमित पार्किंग क्षमता और संभावित ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर औली मार्ग पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यह व्यवस्था लागू की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात प्रबंधन, पार्किंग और शटल व्यवस्था को सुचारु रखा जाएगा।

बैठक में टैक्सी और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर निर्धारित रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें और पर्यटकों से तय शुल्क ही वसूला जाए। साथ ही ओवरचार्जिंग की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि औली में बिजली, पानी, सड़क, सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और औली की सकारात्मक छवि बनी रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589