गौरीकुंड मार्ग पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी गाड़ी पर गिरा बड़ा बोल्डर, दो की मौत – Prayas Uttarakhand

घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश जनजीवन पर कहर बनकर टूट रही है। पहाड़ों से लगातार बोल्डर और मलबा गिरने से सड़कें बाधित हो रही हैं और हादसों का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया में एक यात्री वाहन पर बड़ा बोल्डर गिर गया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर जा रहा वाहन अचानक भूस्खलन क्षेत्र में फंस गया और ऊपर से भारी चट्टान सीधे वाहन पर आ गिरी। हादसे के वक्त वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को सोनप्रयाग अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मृतक:

रीता (30), पत्नी उदय सिंह, निवासी सियालब, जिला उत्तरकाशी

चंद्र सिंह (50), पुत्र कलम सिंह, निवासी सियालब, जिला उत्तरकाशी

गंभीर रूप से घायल:

नवीन सिंह रावत (35), पुत्र जयेंद्र सिंह, निवासी सियालब, जिला उत्तरकाशी – रेफर

ममता (29), पत्नी चैन सिंह पवार, निवासी सियालब, जिला उत्तरकाशी – रेफर

प्रतिभा (25), पुत्री गिरवर सिंह, निवासी सियालब, जिला उत्तरकाशी

प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। स्थिति को देखते हुए प्रदेशभर के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि फिलहाल मानसून अपने चरम पर है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589