जिलाधिकारी के निर्देश पर बालिकाओं को कराया गया जिला कार्यालय का भ्रमण – Prayas Uttarakhand

कार्यालयी कार्यप्रणाली को करीब से समझा, भविष्य की पढ़ाई और करियर पर हुई चर्चा

पौड़ी- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने जिला कार्यालय में होने वाले कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बच्चों से आत्मीय बातचीत करते हुए उनके भविष्य और करियर की योजनाओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें सही मार्ग चुनने की प्रेरणा दी।

जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को बालिकाओं को शैक्षिक भ्रमण कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में बालिकाओं द्वारा जिला कार्यालय का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों को जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों जैसे नजारत, भूलेख, पेंशन, यूसीसी आदि का भ्रमण कराया और वहां होने वाले कार्यों से अवगत कराया। विभिन्न अनुभागों में बालिकाओं को कार्यालयी प्रक्रिया और कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने बाल विभाग को निर्देश दिये कि 40-40 बच्चों के समूह बनाकर उन्हें जनपद स्तरीय कार्यालयों और थानों का भ्रमण कराया जाय। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को सरकारी कार्य प्रणाली की जानकारी मिल सकेगी कि किस तरह कार्यालयों में कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि आसपास के विकासखंडों/तहसीलों के बच्चों को भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाय ताकि वे प्रशासनिक कार्यों को समझ सकें और अपने भविष्य की दिशा तय कर सकें। बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें किस तरह की पढ़ाई करनी होगी। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा रावत, सुपरवाइजर सुषमा रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589