तेजा सज्जा की ‘मिराय’ ने दो दिन में पार किया 20 करोड़ का आंकड़ा – Prayas Uttarakhand

तेलुगु फिल्मों के नए सुपरस्टार बनकर उभर रहे तेजा सज्जा इन दिनों अपनी फैंटेसी-एक्शन फिल्म ‘मिराय’ को लेकर सुर्खियों में हैं। शानदार वीएफएक्स और दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़ से सजी इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान खींचा है। रिलीज के शुरुआती दो दिनों में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर चुकी है, जिससे यह सितंबर महीने की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शुमार हो गई है।

कलेक्शन रिपोर्ट:
फिल्म ने पहले दिन लगभग 13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन दर्ज किया, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु वर्जन से हुई। हिंदी बाजार में भी फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक शुरुआत की। दूसरे दिन शनिवार तक ‘मिराय’ का कारोबार 7.66 करोड़ पहुंचा। कुल मिलाकर, शुरुआती दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है।

वीकेंड का बंपर फायदा:
रिलीज के समय किसी बड़ी फिल्म से टकराव न होने का पूरा फायदा ‘मिराय’ को मिला। वीकेंड पर तेलुगु राज्यों में इसकी ऑक्यूपेंसी शानदार रही। खासकर हैदराबाद, विशाखापट्टनम और गुंटूर जैसे शहरों में दर्शकों की भीड़ देखने लायक थी। हैदराबाद में 374 शो में औसतन 87% सीटें भरी रहीं, जो नए रिलीज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है।

हिंदी बेल्ट की स्थिति:
तेलुगु राज्यों में जहां फिल्म का प्रदर्शन जोरदार रहा, वहीं हिंदी पट्टी में इसे धीमी शुरुआत मिली। दिल्ली-एनसीआर ने बाकी शहरों की तुलना में बेहतर रिस्पॉन्स दिया, जबकि मुंबई, पुणे और जयपुर जैसे बड़े बाजारों में ऑडियंस औसत रही। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ से आने वाले दिनों में हिंदी दर्शक भी ‘मिराय’ को ज्यादा पसंद करेंगे।

फिल्म की खासियतें:
इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका विजुअल ट्रीट है। ‘मिराय’ को 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट्स में आठ भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि) में रिलीज किया गया है। पौराणिक कथाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़कर निर्देशक ने दर्शकों को नया सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश की है।

स्टारकास्ट और प्रतिक्रिया:
तेजा सज्जा के साथ फिल्म में मनचु मनोज, ऋतिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम जैसे कलाकार नजर आते हैं। शानदार ग्राफिक्स, दमदार एक्शन और मल्टीस्टारर कास्ट के कारण यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से पहले दिन से ही पॉजिटिव रिव्यू बटोर रही है।

(साभार)

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589