देहरादून की सड़कों पर अब जर्मन तकनीक से होगी सफाई – Prayas Uttarakhand

 देहरादून – अब देहरादून (Dehradun) की सड़कों पर जर्मनी की मशीनें झाड़ू (german sweeping machine ) लगाती नजर आएंगी। जी हां, देहरादून नगर निगम ने स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ करने को लेकर कदम उठाया। शहर की सड़के साफ रहे इसके लिए जर्मन तकनीक वाली एडवांस स्वीपिंग मशीनें खरीदी गई हैं। इनकी कीमत 6.5 करोड़ रुपए है। जल्द ही इन मशीनों का ट्रायल किया जाएगा। जिसके बाद ये काम करना शुरू कर देंगी।

देहरादून की सड़कों पर जर्मनी की मशीनें लगाएंगी झाडू
नगर निगम देहरादून ने जर्मन तकनीक वाली स्वीपिंग मशीनें खरीदी हैं। गुरुवार को देहरादून में ये मशीनें पहुंच गई है। ये एडवांस मशीने शहर की सड़कों की गंदगी को साफ करेंगी।

एक दिन में कई किमी तक करती है सफाई
बता दें कि ये जर्मनी की ये मशीनें एक ही दिन में कई किलोमीटर सफाई करेंगी। शहर में वीआईपी मूवमेंट के दौरान भी काफी कम समय में ये ज्यादा इलाका कवर कर सफाई कर सकती है। शहर की मुख्य सड़कों की सफाई इन्हीं से की जाएगी। जल्द ही नगर निगम इनका ट्रायल करेगा। जिसके बाद मशीनों को काम पर लगाया जाएगा।

साढ़े छह करोड़ है कीमत
बता दें कि इन मशीनों की कीमत साढ़े छह करोड़ है। ये मशीनें सड़कों पर पड़े कचरे, धूल और बाकी गंदगी को साफ करेगी।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589