जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित गुलपुर सेक्टर में सेना के जवानों ने घुसपैठ करते हुए गुलाम जम्मू-कश्मीर के नागरिक को गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया नागरिक 50 वर्षीय घुसपैठिया सैयद जाहिर हुसैन शाह पुत्र नसीब अली शाह गांव गंभीर कामिरतह हजीरा गुलाम जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के गाइड के रूप में काम करता है। पकड़े गए शख्स से पूछताछ जारी है।
पीओके पर दिखी संदिग्ध हरकत
गुलपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के अग्रिम क्षेत्र में सरला पोस्ट पर तैनात जवानों ने दोपहर लगभग एक बजे तारबंदी के नजदीक पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में कुछ हरकत दिखाई दी।
इस पर चौकस भारतीय सेना के जवानों ने उच्च अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही संदिग्ध हरकत वाले स्थान पर निगरानी रखी। जैसे ही पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को भारतीय क्षेत्र में घुसा तो जवानों ने उसे पकड़ लिया और सैन्य शिविर लाया। तलाशी में उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। सेना अपनी पूछताछ के बाद इसे पुलिस के हवाले करेगी।