प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग के लिए प्रशासन की नयी पहल – Prayas Uttarakhand

अक्टूबर से शुरू होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिलाधिकारी का गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन पर जोर

पौड़ी- जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग कार्यक्रम संचालित करने संबंधी बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों से काउंसलिंग की आवश्यकता और कोचिंग के स्वरूप पर सुझाव लिये गये।

जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह पहल पहाड़ी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी। हमारा लक्ष्य है कि प्रतिभाशाली छात्रों को सही दिशा और संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें सफलता की राह पर अग्रसर किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोचिंग में केंद्र स्तरीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं, बैंक एवं एसएससी की तैयारी करवायी जायेगी। यह कोचिंग सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सीखने का माहौल मिल सके। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए प्रति माह दो बार हाल ही में चयनित अधिकारियों द्वारा विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को सफलता के वास्तविक अनुभवों से प्रेरणा और दिशा मिले।

जिलाधिकारी ने जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी को निर्देश दिए कि संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी के साथ मिलकर स्थान, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के चयन की कार्रवाई तुरंत प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चयन किया जाए जहां अधिकतम विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।

जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को कोचिंग संस्थानों से समन्वय कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्दी ही विज्ञप्ति जारी की जाएगी और अक्टूबर माह से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, डिग्री कॉलेज पौड़ी, नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट, इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589