सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी, प्रभावित परिवारों को मिलेगी त्वरित सहायता- सीएम धामी – Prayas Uttarakhand

अतिवृष्टि से निपटने को CM धामी सक्रिय, SEOC पहुँचकर राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

देहरादून। प्रदेशभर में लगातार हो रही अतिवृष्टि के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य आपदा परिचालन केंद्र (SEOC) पहुँचे। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग, SDRF, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने राजधानी देहरादून सहित सभी प्रभावित जिलों में हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और प्रभावित परिवारों को तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने लापता लोगों की तलाश और फंसे नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही राहत शिविरों में भोजन, पानी, चिकित्सा और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सीएम धामी ने SDRF, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की कार्यशैली की सराहना करते हुए टीमों से समन्वित रूप से कार्य करने की अपील की।

सीएम ने पेयजल विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति और गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को भी आपदा के बाद संभावित बीमारियों के प्रति विशेष सतर्क रहने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा बचाव में साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बातचीत कर उत्तराखंड की स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अगले तीन दिनों में सभी जिलों में पूरी सतर्कता बरती जाए और मौसम पूर्वानुमान को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, NDRF-SDRF अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589