स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पूरे किए 5000 रन – Prayas Uttarakhand

वनडे में 5000 रन बनाने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की पांचवीं महिला बल्लेबाज बनी 

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे महिला विश्व कप के मुकाबले में मंधाना ने 80 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान उन्होंने न केवल टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि वनडे करियर में 5000 रन पूरे कर एक बड़ा मील का पत्थर भी छू लिया। वह ऐसा करने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की पांचवीं महिला बल्लेबाज बन गईं।

मंधाना ने अपने 33वें वनडे अर्धशतक के साथ एक ही मैच में कई उपलब्धियां अपने नाम कीं — वह एक कैलेंडर वर्ष में 1000 वनडे रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनीं और इसके बाद 5000 वनडे रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।

29 वर्षीय मंधाना अब वनडे में 5000 रन बनाने वाली सबसे युवा महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 112वीं पारी में हासिल की। इससे पहले वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स जैसी दिग्गज बल्लेबाजों को यह आंकड़ा छूने में ज्यादा पारियां लगी थीं।

इस मैच में मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी रही। इससे पहले उन्होंने इस टीम के खिलाफ क्रमशः 125, 117, 58 और 105 रनों की पारियां खेली थीं। मंधाना अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांच बार 50+ रन बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं — जो उनके निरंतर प्रदर्शन का प्रमाण है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589