स्वच्छता ही पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा, कार्यालयों से लेकर ग्राम पंचायतों तक होगा अभियान – Prayas Uttarakhand

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : 16 सितंबर को विकास दिवस, जिलाधिकारी ने विभागों को दिये निर्देश

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पौड़ी जनपद में चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

पौड़ी-  जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) की तैयारियों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालय परिसरों की सफाई सुनिश्चित करें तथा दफ्तरों में रखी निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कार्य के पूर्व एवं बाद के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराए जाएं।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिये कि सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संसाधनों का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि 16 सितम्बर को विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर थलीसैंण में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में एक शिविर आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि स्वच्छता पखवाड़े में तीन बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। उन्हें बताया कि इन शिविरों में पेंशन प्रकरणों सहित ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा साथ ही सभी संबंधित विभाग इन शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जहां भी सफाई अभियान आयोजित होगा, वहां “एक पेड़ – मां के नाम” थीम पर पौधरोपण भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को निर्देश दिए कि शहरों में सफाई अभियान के साथ-साथ आवारा पशुओं को गोसदनों में शिफ्ट किया जाए तथा इसके लिए संचालकों से समन्वय स्थापित किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कूड़े के डोर-टू-डोर कलेक्शन तथा स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण पर भी ज़ोर देने को कहा।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर विभागों के साथ समन्वय कर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे।

परियोजना निदेशक स्वजल दीपक रावत ने जानकारी दी कि पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 17 सितम्बर को सभी ग्राम सभाओं व नगर निकायों में स्वच्छता शपथ दिलायी जाएगी और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान आयोजित होगा। वहीं 02 अक्टूबर को पखवाड़े के समापन अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, ग्राम पंचायतों, पर्यावरण मित्रों और स्वच्छता प्रहरियों को नगर एवं विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, उपजिलाधिकारी रेखा आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589