आरक्षण से नौकरियों तक को लेकर किए कई वादे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से सभी पार्टियों ने लोगों से वादों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने भी चुनावी रैलियों में लोगों से कई वादे किए हैं। इस बीच कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र को न्याय पत्र नाम दिया गया है।

आखिर कांग्रेस ने कौन-कौन सी गारंटियां दी है, आइए जानें।

5 न्याय और 25 गारंटियों का किया वादा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने आज घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में पार्टी ने 5 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया है।

गरीब लड़कियों को 1 लाख की मदद, आरक्षण पर भी गारंटी

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गरीब लड़कियों को 1 लाख रुपये सालाना मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही देश में आरक्षण की सीमा 50 फीसद से बढ़ाने का वादा किया गया है।

चिदंबरम बोले- हमारा नौकरियों पर ही ध्यान

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है और नौकरियों में इजाफा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में कदम उठाएंगे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589