बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। डेरिवेटिव सेगमेंट में मासिक एक्सपायरी के बीच मुनाफावसूली के कारण लगातार पांचवें दिन भी गिरावट जारी रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 617.30 अंक या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 73,885.60 पर बंद हुआ। ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के कारण सूचकांक दिन के निचले स्तर 73,668.73 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 216.05 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 22,488.65 पर बंद हुआ।