भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से चौथा टेस्ट मैच शुरू ,सैम कोनस्टास ने दी जसप्रीत बुमराह को चुनौती

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास डेब्यू कर सकते हैं। कोनस्टास इसके लिए उत्साहित हैं। वह भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने के लिए भी तैयार हैं। कोनस्टास ने कहा है कि उनके पास बुमराह के लिए प्लान है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है। शुरुआती तीन मैचों में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले नाथन मैकस्वानी को बाहर कर 19 साल के सैम कोनस्टास को जगह दी है। कोनस्टास का 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है। ये युवा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज के सामने नई गेंद से खेलेगा। हालांकि, कोनस्टास इससे डरे नहीं है बल्कि उन्होंने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ तैयारी कर ली है।
कोनस्टास पूरे आत्मविश्वास के साथ बुमराह का सामना करने तैयार हैं। दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। उनके नाम सिर्फ 11 फर्स्ट क्लास मैच हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले कैनबरा में उन्होंने प्रधानमंत्री इलेवन की तरफ से टीम इंडिया का सामना किया था और शतक जमाया था। इस मैच में उनका आत्मविश्वास देख सभी ने तारीफ की थी।
कोनस्टास ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और बुमराह को लेकर पूछे गए सवाल पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “मेरे पास बुमराह के लिए प्लान है, जाहिर तौर पर मैं यहां आप लोगों के सामने नहीं बताऊंगा। मैं वो बल्लेबाज हूं जो गेंदबाजों पर दबाव बनाना पसंद करता हूं। जसप्रीत बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन वह सभी अच्छे गेंदबाज हैं। मैं शेन वॉटसन को काफी पसंद करता हूं। मैं अटैक कर गेंदबाजों पर दबाव बनाना पसंद करता हूं। शेन वॉटसन खेल के लीजेंड हैं। उम्मीद है कि मैं भी इस सप्ताह वही कर सकूंगा।”
कोनस्टास का एमसीजी में डेब्यू करना पक्का माना जा रहा है। इसे लेकर कोनस्टास उत्साहित तो हैं लेकिन उनके लिए ये किसी आम दिन की तरह है। इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू को लेकर कहा, “मेरे लिए ये आम दिन की तरह है। थोड़ा का स्पेशल क्योंकि मेरे माता-पिता आ रहे हैं। लेकिन ये काफी साधारण है। मैं बस वही करूंगा जो मैं करता आ रहा हूं।”
पांच मैचों की ये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय तीन मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत के लिए ये मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच परंपरा के लिहाज से अहम है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया का पारंपरिक मैच है और इसमें जीत उसकी साख की बात होती है।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589