भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच राजकोट में होगा,टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हो सकता है बदलाव

मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में चुना गया था। इसी के साथ शमी ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की। हालांकि अभी तक उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। वह शुरुआती दो मैचों में बाहर ही बैठे हैं। राजकोट में होने वाले तीसरे मैच में भी उनकी जगह पक्की नहीं है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में आगे चल रही है। शुरुआती दो मैच जीत भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के लिए अब वापसी काफी मुश्किल हो गई है। उसे सीरीज जीतने के लिए लगातार तीन मैच जीतने होंगे। इसकी शुरुआत उसे राजकोट में मंगलवार को होने वाले मैच से करनी होगी।

वहीं टीम इंडिया को सीरीज नाम करने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया राजकोट में ही इस काम को अंजाम देना चाहेगी। इसके लिए टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 लेकर उतरना चाहेगी। लेकिन सवाल है ये है कि क्या मोहम्मद शमी को राजकोट में मौका मिलेगा?

शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया सिर्फ एक स्पशेलिस्ट तेज गेंदबाज को लेकर उतरी थी। वहीं दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उसके पास हार्दिक पांड्या था। पहले टी20 में भारत के पास नीतीश कुमार रेड्डी थे, लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी का उपयोग टीम में नहीं किया गया था। वहीं दूसरे मैच में वह बाहर हो गए थे और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर टीम में आए थे।

दूसरे मैच में टीम इंडिया के पास चार स्पिनर थे। अगला मैच राजकोट में होना है और यहां की पिच पर अच्छा उछाल मिलता है। हालांकि, ये उछाल शुरुआती ओवरों में ही मिलता है और बाद में पिच धीमी हो जाती है। इसे देखते हुए टीम ऑलराउंडर को हटा शमी को मौका दे, इसकी संभावना नहीं लगती है। पूरी संभावना है कि शमी इस मैच में भी बाहर बैठें।

नितिश कुमार रेड्डी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में दुबे को राजकोट में मौका मिल सकता है। वह ध्रुव जुरेल की जगह टीम में आ सकते हैं। दुबे के आने से टीम को एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज का विकल्प मिलेगा और टीम के पास भरपूर तादाद में स्पिनर भी होंगे।

दुबे बतौर फिनिशर भी शानदार काम कर सकते हैं। दुबे आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ये काम कई बार कर चुके हैं। उन्होंने कई बार कहा है कि धोनी के कारण उनके खेल में सुधार आया है। बाकी कोई और बदलाव इस समय टीम में नजर नहीं आता है।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589