विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव घोषणा पत्र जारी किया,5 फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय से घोषणा पत्र जारी कर इसके माध्यम से विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है। आप का घोषणा पत्र महिलाओं युवाओं बुजुर्गों गरीबों से लेकर विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

 दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय से घोषणा पत्र जारी कर इसके माध्यम से विभिन्न वर्गों को साधने की कोशिश की है। आप का घोषणा पत्र महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों से लेकर विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
आप संयोजक ने कहा, ” यह हमारा घोषणा पत्र नहीं है, यह हमारी गारंटी है जो केवल केजरीवाल ही दे सकता है। कुछ राजनीतिक दल संकल्प पत्र जारी करते हैं तो कोई कुछ और बताता है मगर वह सब फर्जी होते हैं। दूसरे दलों की घोषणाएं केवल चुनावी जुमले होते हैं। हम लोगों ने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो दूसरे दलों ने भी अब गारंटी शब्द अपना लिया है। हमारी गारंटी पक्की वाली गारंटी है, आज हम जनता के लिए 15 गारंटी लेकर आए हैं। इन गारंटी को हम अगले 5 साल में पूरा करेंगे।”पहली गारंटी रोजगार की गारंटी है हमने रोजगार में बहुत काम किया है मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए। हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए।

दूसरी गारंटी है महिला सम्मान योजना। सरकार बनने पर सबसे पहले महिला सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे मैं प्रति महिला को प्रति माह2100 सम्मान राशि के रूप में दिए जाएंगे।

तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है। संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज करावेगी सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा

चौथी गारंटी है पानी के गलत बिल को माफ किया जाना। हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा।

पांचवी गारंटी है हर घर में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

हमारी गारंटी थी कि यमुना को साफ किया जाएगा

अगली गारंटी थी दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा। आज मैं सबके सामने कुबूल कर रहा हूं कि इन तीन गारंटी पर हम लोग काम नहीं कर पाए, जिसमें हर घर में 24 घंटे पानी देने की बात है यमुना को साफ करने की बात है और दिल्ली की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाने की बात है मगर इन योजनाओं पर इसलिए काम नहीं हो सका पहले जैसे ही हमारे सरकार बनी सबसे पहले कोरोना महामारी आ गई ढाई साल तक कोरोना रहा उसके बाद में इन्होंने हमारे मंत्रियों को जेल में डालना शुरू कर दिया हमें जेल में डाल दिया सब काम खत्म हो गए।

उधर भाजपा इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में अपना घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। आप पिछले विधानसभा चुनावों में अलग-अलग मामलों को लेकर 10 गारंटियों पर आधारित घोषणा पत्र जारी करती रही है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589