आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का होगा आयोजन,भारत की तीनों सेनाएं लेंगी इसमें भाग

गणतंत्र दिवस समोराह आज यानी 29 जनवरी की शाम को बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat 2025) के साथ समाप्त कर दिया जायेगा। बीटिंग रिट्रीट में देश की तीनों ही सेनाएं थल सेना वायु सेना और नौसेना भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के साथ सीएपीएफ के 30 बैंड मनमोहक धुनों को बजाकर लोगों को अपना हुनर दिखाएंगे। इसका आयोजन विजय चौक पर किया जायेगा।

देशभर में प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। यह कार्यक्रम 4 दिनों तक रहता है और 29 जनवरी को प्रतिवर्ष बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat 2025) के साथ इसका समापन किया जाता है। इस समारोह का आयोजन विजय चौक पर रायसीना रोड पर राष्ट्रपति भवन के सामने किया जायेगा।
बीटिंग रिट्रीट में तीनों ही सेनाएं- थल सेना, वायु सेना और नौसेना भाग लेंगी। तीनों ही सेनाओं के साथ इस वर्ष सीएपीएफ के 30 बैंड कल पारंपरिक धुन “सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” के साथ इस समारोह का समापन करेंगी।
इस बार कदम कदम बढ़ाये जा, अमर भारती, इंद्रधनुष, जय जन्म भूमि, नाटी इन हिमालयन वैली, गंगा जमुना, वीर सियाचिन, विजय भारत, राजस्थान ट्रूप्स, ए वतन तेरे लिए, भारत के जवान, गैलेक्सी राइडर, स्ट्राइडर, रूबरू, मिलेनियम फ्लाइट फैंटेसी, राष्ट्रीय प्रथम, निषक निष्पद, आत्मनिर्भर भारत, स्वतंत्रता का का प्रकाश फैलाओ, रिदम ऑफ द रीफ, जय भारती, वीर सपूत, ताकत वतन, मेरा युवा भारत, ध्रुव, फौलाद का जिगर, प्रियम भारतम, ए मेरे वतन के लोगों और ड्रमर्स कल जैसी मनमोहक धुनें बजाई जाएंगी।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन भारत की तीनों सेनाएं अपने हुनर का प्रदर्शन करती हैं। यह कार्यक्रम 4 दिन तक चलने के बाद 29 जनवरी की शाम को बीटिंग रिट्रीट के साथ खत्म कर दिया जाता है।
इस समारोह का इतिहास युद्ध से जुड़ा हुआ है। युद्ध के समय राजाओं के सैनिकों द्वारा सूर्यास्त के बाद जंग बंद कर दी जाती थी। सूरज ढलते ही बिगुल बजता था। दोनों तरफ की सेनाएं युद्ध के मैदान को छोड़ अपने टेंट या महल में चले जाते थे। समारोह को उस वक्त मारोह को तब ‘वॉच सेटिंग’ कहा जाता था।
इसके अलावा केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार बिटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत 1952 में हुई। इस साल ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप भारत आए थे। भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट ने सेनाओं के बैंड द्वारा प्रस्तुत के अनूठे समारोह को देश से रूबरू करवाया।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589