ग्रेटर नोएडा में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ ,अपराधियों ने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग

ग्रेटर नोएडा में अपराधियों और पुलिस के बीच तना तनी लगा हुआ रहता है। शहर की बिसरख पुलिस की शनिवार सुबह कार सवार अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

इस दौरान सामने से एक काले रंग की क्रेटा कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवारों ने कार की गति बढ़ा दी और चिपियाना रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी।
आपको बता दें कि जब पुलिस टीम ने कार को घेरकर रोकने का प्रयास किया तो कार में सवार अपराधी अपने आप को घिरा देख कार से कूदकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उक्त अपराधियों का पीछा किया, जिस पर अपराधियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
वहीं, पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान अतुल निवासी गाजियाबाद और बादल के रूप में हुई है।
बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए। जब बरामद कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से 4 आरआरयू बरामद हुए जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बरामद यूनिट हमने विभिन्न टावरों से चुराई थी और आज हम उसे बेचने जा रहे थे।
वहीं, बीते शुक्रवार को शहर के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। ऐस सिटी गोल चक्कर के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा अल्टिस कार आती दिखाई दी, जब पुलिस बल ने उसे रुकने का इशारा किया तो कार सवार व्यक्ति ने कार नहीं रोकी और तेजी से गाड़ी चलाने लगा।
बता दें कि पुलिस ने शक के आधार पर पीछा कर इन लोगों को रोकने की कोशिश की। कार सवार बदमाशों ने जब खुद को घिरा देखा तो उनमें से दो बदमाश कार से उतरकर भागने लगे और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589