Ind vs Eng: तीसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग-11 में रोहित ने 3 किए बड़े बदलाव, अर्शदीप और कुलदीप यादव की एंट्री

अहमदाबाद में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग-11 में रोहित ने 3 बड़े बदलाव किए। रोहित ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए बताया कि वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की एंट्री हुई है। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है जबकि वरुण चक्रवर्ती चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं।

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 का एलान किया।
प्लेइंग-11 में रोहित ने 3 बड़े बदलाव किए। ऐसा माना जा रहा है कि यह बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच से पहले खिलाड़ियों को जज करने के लिए लिए गए हैं। रोहित ने प्लेइंग-11 का एलान करते हुए बताया कि वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव की एंट्री हुई है। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जबकि वरुण चक्रवर्ती चोट के चलते इस मैच से बाहर हैं।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589