डीएम का आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने “गागर में सागर” वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल का प्रतिक: जानिए – Prayas Uttarakhand

*सीएम के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करते डीएम सविन बंसल।*

*जिला प्रशासन देहरादून शहर को आधुनिक बनाने में लवलीन।*

*DM के brainchaild automated parking निर्माण ने पकड़ी गति; जल्द मिलेगी सौगात।*

*माह दिसंबर में मा0 मुख्यमंत्री ने किया था दोनों ऑटोमेटेड पार्किंग का शिलान्यास;*

*एक माह के भीतर देहरादून core शहर में दिखेंगे वाहन mechanical racks पर पार्क होते हुए।*

*तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड आउटर, एवं coronation Hospital सब पर निर्माण चल रहा।*

*जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर, ऐन केन स्रोतों से डीएम ने जुटा ही लिया फंड ।*

*डीएम का आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने “गागर में सागर” वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल का प्रतिक:*

*अब वाहन प्रेमी शहर देहरादून में ऑटोमेटिक पार्किंग का सुविधा ले सकेंगे।*

*वाहन सुरक्षा हेतु आधुनिक तकनीक से लैस होंगी, ऑटोमेटिक पार्किंग।*

प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून। दिनांक 2 अप्रैल 2025,
मा0 मुख्यमंत्री के विकसित उत्तराखंड की संकल्प को साकार करने में जुटे जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर देहरादून में आम जनमानस को सुगम सुव्यवस्थित सुविधा मुहैया कराने को लेकर जनपद के समस्त क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में *डीएम के brainchaild automated पार्किंग निर्माण ने पकड़ी रफ्तार जल्द ही जनमानस को उसके शौगात मिलने जा रही है।* डीएम ने आधुनिक सुविधा से लैस दो ऑटोमेटेड पार्किंग बनाने का निर्णय लिया हैं। जो कि एक विकसित राज्य की महत्व पूर्ण उपलब्धि हैं। जहां बढ़ती हुई वाहनों की संख्या से पार्किंग की दबाव को दूर करने के लिए। डीएम ने ऑटोमेटिक पार्किंग की नई तरकीब निकली कि कम जगह पर अधिक वाहन आसानी से पार्क हो सकें। यही नहीं उन्होंने पार्किंग के निर्माण हेतु हर स्तर पर कार्यों को तेजी से संपादित करवाते हुए, संबंधितों को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

*माह दिसंबर में मा0 मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास;*
जिसके फल-स्वरुप दोनों ऑटोमेटेड पार्किंग बनकर तैयार होने जा रहे हैं, जो कि जल्द ही आम जनमानस को इसका लाभ देने जा रहे हैं।

डीएम देहरादून, शहर को आधुनिकता बनाने में लवलीन। डीएम के brainchaild automated parking निर्माण ने पकड़ी गति जल्द मिलेगी सौगात।एक माह के भीतर देहरादून core शहर में दिखेंगे वाहन mechanical racks पर पार्क होते हुए।


तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड आउटर, एवं coronation Hospital सब पर निर्माण चल रहा। जनमानस को सुगम सुविधा जुटाने में जिला प्रशासन तत्पर, ऐन केन स्रोतों से डीएम ने जुटा ही लिया फंड।

*डीएम का आईडिया ऑटोमेटेड पार्किंग ने “गागर में सागर” वाली कथन को साबित कर दिखाया। न्यून लागत और उच्चतम प्रतिफल का प्रतिक:अब वाहन प्रेमी शहर देहरादून में ऑटोमेटिक पार्किंग का सुविधा ले सकेंगे। वाहन सुरक्षा हेतु आधुनिक तकनीक से लैस होंगी, ऑटोमेटिक पार्किंग।*

 

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589