इस्राइल में चमकी ओलंपियन अंकिता ध्यानी, राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में जीता स्वर्ण – Prayas Uttarakhand

अंकिता ने पारुल चौधरी का रिकॉर्ड तोड़कर बढ़ाया भारत का मान

नई दिल्ली। भारतीय धाविका और ओलंपियन अंकिता ध्यानी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस्राइल में आयोजित ग्रैंड स्लैम जेरूसलम एथलेटिक्स मीट में उन्होंने महिलाओं की 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 23 वर्षीय अंकिता ने 6 मिनट 13.92 सेकंड का समय निकालकर पारुल चौधरी के 6:14.38 सेकंड के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

इस शानदार प्रदर्शन से अंकिता ने न केवल भारत का नाम रोशन किया, बल्कि महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक भी अर्जित किए हैं, जो उन्हें अगले महीने टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप (3000 मीटर स्टीपलचेज़) में क्वालिफाई करने में मदद करेंगे।

भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर के अनुसार, “2000 मीटर स्टीपलचेज़ में हासिल अंक 3000 मीटर स्टीपलचेज़ की विश्व रैंकिंग में भी जोड़े जाएंगे, जिससे अंकिता की राह आसान होगी।”

यह प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर लेवल (श्रेणी बी) का हिस्सा थी। इसमें इस्राइल की एडवा कोहेन (6:15.20) दूसरे और डेनमार्क की जूलियन ह्विद (6:17.80) तीसरे स्थान पर रहीं।

अंकिता इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने पिछले महीने विश्व विश्वविद्यालय खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में रजत पदक जीता था और 9:31.99 मिनट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था। इसके अलावा वह पिछले साल ओलंपिक में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं, इस साल की शुरुआत में हुए राष्ट्रीय खेलों में उन्होंने 5000 मीटर और 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दोनों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589