चण्डी देवी मंदिर- आस्था, सेवा और पारदर्शिता का प्रतीक– महंत भवानी नंदन गिरी – Prayas Uttarakhand

हरिद्वार। माँ चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट ने स्पष्ट किया है कि मंदिर की पवित्रता, श्रद्धालुओं की सेवा और समाजहित के कार्य ही उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। महंत भवानी नंदन गिरी ने कहा कि ट्रस्ट न केवल अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है, बल्कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने और सामाजिक-धार्मिक सेवा में भी लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

महंत ने बताया कि ट्रस्ट लंबे समय से जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने और मंदिर को शुचितापूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण देने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि, “माँ के मंदिर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं है। हमारा उद्देश्य मंदिर को स्वच्छ, सुरक्षित और विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करना है।”

श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाएं
ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, शुद्ध पेयजल, आधुनिक शौचालय, विश्राम स्थल, भीड़ प्रबंधन, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाओं सहित नियमित निःशुल्क भंडारा और प्रसाद वितरण जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही धर्मशाला का विस्तार भी किया जा रहा है।

सामाजिक सेवा में भी अग्रणी
महंत भवानी नंदन गिरी ने बताया कि ट्रस्ट केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि निःशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर, विद्यार्थियों को शैक्षिक सहयोग, सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से संस्कृति संरक्षण और आपदा राहत जैसी सामाजिक सेवाएं भी कर रहा है।

पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य
महंत ने बताया कि ट्रस्ट ने अपने 1 माह 17 दिन के कार्यकाल में लगभग 42 लाख रुपये बैंक में जमा कराए हैं। “हर रुपये का उपयोग भक्तों के कल्याण और मंदिर के विकास में किया जा रहा है। ट्रस्ट की असली पहचान पारदर्शिता और सेवा है।”

प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद
महंत ने मंदिर की सुरक्षा और विकास में प्रशासन और पुलिस की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, “डीएम मयूर दीक्षित के मंदिर के प्रति विशेष लगाव और दूरदर्शिता तथा एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मंदिर परिसर में पुलिस चौकी की स्थापना ऐतिहासिक कदम है।”

महंत भवानी नंदन गिरी ने भक्तों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से भ्रमित न हों। उन्होंने कहा, “हमारा हर कार्य माँ चण्डी देवी के आशीर्वाद और भक्तों के विश्वास पर आधारित है। मंदिर की गरिमा बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

माँ चण्डी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट – आस्था, सेवा और पारदर्शिता का अडिग प्रहरी।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589