देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी ने किया उत्तराखंड की द्वितीय फोटो फेयर का पूर्ण समर्थन. (प्रदीप भंडारी)
प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून ! जैसा की आप सभी जानते है दिनांक 6 व 7 सितम्बर 2025 को द्वितीय उत्तराखंड फोटो फेयर का आयोजन होटल नीरजा ग्रीनस हरिद्वार बाई पास मे “देवभूमि फोटोग्राफर्स” नितेश अग्रवाल (बंटी जी) व उनके सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है इस अवसर पर उनके द्वारा देहरादून फोटोग्राफर्स वेल्फेयर सोसाइटी (रजि) को सम्मिलित किया गया जिसका पूरी सोसाइटी ने पूर्ण समर्थन दिया.

सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया की प्रथम फोटो फेयर मे जो भी कंपनियों ने प्रतिभाग लिया वह सब देहरादून ही नही पूरे उत्तराखंड मे फोटोग्राफर्स की तरक्की के लिए हमेशा साथ खड़ी रहती है और जो कैमरा कम्पनियाँ है Sony, Canon, Nikon, panasonic lumix, Fujifilm, Godox, Dji drones व प्रिंटिंग मे MS. Shanti Enterprises देहरादून के सभी कैमरा डीलर्स, रीपैयरिंग वाले सभी ने उत्तराखंड के फोटोग्राफर्स को आज हर नई तकनीक की जानकारी पहुँचाने का काम किया है जिसके लिए सभी का आभार जताया. देवभूमि फोटोग्राफर्स की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी.
जिसमे वरिष्ठ फोटोग्राफर अजय लाल जी सोसाइटी से चेयरमैन आसिफ, सचिव गौरव नागपाल, मुख्य सलाहकार शिवराज ठाकुर व परविंदर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विकास गुप्ता, संजय मित्तल, ललित जैसवाल, गौरव, विशाल साहू, रिहान अस्वाल, प्रमोद सोनकार, कुनाल, आदि सम्मिलित रहे
