नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में, कई मकान ध्वस्त – 34 परिवार शिफ्ट – Prayas Uttarakhand

नंदानगर: नगर पंचायत नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक क्षेत्र में भूधंसाव का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भूधंसाव के कारण चार कमरों का एक आवासीय मकान और चार गोशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के 34 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। वहीं, खतरे की जद में आई 25 दुकानें एहतियातन बंद रहीं।

भूधंसाव का दायरा बढ़ा

कुंतरी लगा फाली वार्ड में करीब 100 मीटर क्षेत्र में भूधंसाव हो रहा है। शुक्रवार को पलपाणी तोक में कुछ मकानों और खेतों में दरारें आई थीं। रात में बारिश बढ़ने से दरारें और चौड़ी हो गईं। शनिवार सुबह कई जगह जमीन में एक फीट तक बड़ी-बड़ी दरारें दिखीं। कुंवर कॉलोनी में खेतों और पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

मकान और गोशालाएं ध्वस्त

भूधंसाव से संग्राम सिंह का चार कमरों का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, गंभीर सिंह और चंदन सिंह की गोशालाएं भी मलबे में तब्दील हो गईं। वहीं, गोविंद सिंह कुंवर, नरेंद्र रावत और अन्य के मकानों के पीछे मलबा भर गया है।

प्रभावित परिवारों का पुनर्वास

नायब तहसीलदार राकेश देवली ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में 17 परिवारों के मकान हैं। इनमें से 10 परिवार रिश्तेदारों के घर चले गए, जबकि 7 परिवारों को बांजबगड़ रोड स्थित बारात घर में बनाए गए राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है।
इसके अलावा, 17 किराएदार परिवारों में से 14 अपने गांव लौट गए हैं, जबकि 3 परिवारों ने दूसरी जगह किराए पर मकान ले लिए हैं।

25 दुकानें भी खतरे में

चुफलागाड और नंदाकिनी नदी के किनारे स्थित दुकानों और आवासीय घरों के 34 लोगों को भी भेंटी रोड पर बने बारात घर में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया है। बाजार की 25 दुकानें खतरे की जद में आने के कारण बंद रही।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589