शारदीय नवरात्रि घट स्थापना एवं माता लक्ष्मी, देवी उर्वशी पूजा के साथ दुर्गासप्तशती पाठ शुरू हुआ – Prayas Uttarakhand

चमोली- श्री बदरीनाथ धाम में अश्विन शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज मंदिर परिसर मे लगे दुर्गापूजा पांडाल में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ही माता लक्ष्मी तथा देवी उर्वशी पूजन और दुर्गासप्तशती पाठ शुरू हो गया जोकि महानवमी तक चलेगा। इस अवसर पर मंदिर समिति पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी पूजा में शामिल हुए।बड़ी संख्या में तीर्थयात्री कलश स्थापना तथा पूजा अर्चना के समय दर्शन को पहुंचे।

श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष नवरात्रि के अवसर पर नौ दिनों तक माता दुर्गा, माता लक्ष्मी तथा देवी उर्वशी की विशेष पूजा-अर्चना होती है। श्री बदरीनाथ धाम मे देवी उर्वशी का शक्तिपीठ स्थित है मान्यता है कि भगवान नारायण ने मेनका के दंभ को समाप्त करने के लिए उर्वशी को प्रकट किया तब से उर्वशी श्री बदरीनाथ धाम में निवास करती है बामणी गांव में माता नंदा मंदिर के अलावा देवी उर्वशी का भी मंदिर है।
नवरात्र के दौरान श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में माता दुर्गा के नौ रूपों के अलावा देवी उर्वशी की भी पूजा होती है।

बीते कल रविवार शाम को श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में नवरात्र पूजा पांडाल बनाया गया सुबह को साज-सज्जा के साथ ही माता दुर्गा के नौ रूपों का स्मरण करते हुए कलश अर्थात घट की स्थापना की गयी इसके साथ ही नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा तथा साथ ही माता लक्ष्मी तथा देवी उर्वशी की पूजा-अर्चना शुरू हुई।

अपने संदेश में श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है।वहीं बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण सहित मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने नवरात्रि शुभारंभ पर सभी तीर्थयात्रियों को बधाई दी है।

श्री बदरीनाथ धाम में नवरात्रि पूजा का शुभारंभ आज प्रातः कलश ( घट) स्थापना से हुआ पवित्र अलकनंदा गंगा से जल कलश मंदिर परिसर लाया गया जहां आचार्यगणों विजय प्रसाद पाण्डेय आशीष उनियाल, राजेंद्र तिवारी ने पूजा-अर्चना संपन्न कर विधि-विधान से घटस्थापित किया तथा पूजा अर्चना शुरू की।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती बदरीनाथ मंदिर परिसर में माता दुर्गा पूजा उर्वशी पूजन में विशेष रूप से मौजूद रहे उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पर्व का श्री बदरीनाथ धाम में विशेष महत्व है माता लक्ष्मी तथा देवी उर्वशी का निवास श्री बदरीनाथ धाम है प्रत्येक वर्ष मंदिर परिसर में नवरात्रि पूजा धूमधाम से आयोजित होती है।

नवरात्रि घटस्थापना पूजा में रावल अमरनाथ नंबूदरी विशिष्ट अतिथि अनिल थपलियाल, नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट,उमेश सती, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र सेमवाल, विवेक थपलियाल, प्रधान सहायक जगमोहन बर्त्वाल एवं संतोष तिवारी, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, सहायक लेखाकार संदेश मेहता, तीर्थ पुरोहित अतुल ध्यानी,प्रबंधक भूपेंद्र राणा, प्रभारी संपति निरीक्षक कुलदीप बिष्ट,अजीत,भंडारी, संजय भंडारी, हरेंद्र कोठारी,विकास सनवाल, हरीश जोशी, लक्ष्मी सेमवाल, नारायण भट्ट आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पूजा में शामिल हुए।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589