7 दिवसीय सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ “रिवायत-ए-रेशम” फैशन शो में रैंप पर बिखरा दून सिल्क का जलवा। जानिए – Prayas Uttarakhand

देहरादून में 7 दिवसीय सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ
“रिवायत-ए-रेशम” फैशन शो में रैंप पर बिखरा दून सिल्क का जलवा
बीएस नेगी महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने रेशमी परिधानों संग जीता दर्शकों का दिल

प्रयास उत्तराखंड न्यूज (दीपक धीमान)*देहरादून, 09 सितम्बर 2025*

राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में सिल्क मार्क एक्सपो-2025 का शुभारंभ प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने किया। इस आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन केन्द्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार, उत्तराखंड रेशम फेडरेशन एवं रेशम निदेशालय द्वारा किया गया है। यह एक्सपो 09 से 28 सितम्बर 2025 तक चलेगा।

उद्घाटन अवसर पर लगे देशभर के 12 राज्यों के 26 स्टॉलों में शुद्ध रेशम के उत्पादों की मनमोहक झलक देखने को मिली। खास आकर्षण रही रेशमी साड़ियाँ, जिनकी कीमत पाँच हजार से लेकर दो लाख रुपये तक रही।

कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण बना फैशन शो “रिवायत-ए-रेशम-2”, जहाँ बी.एस. नेगी महिला प्राविधिक प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून की छात्राओं ने रैंप पर ‘दून सिल्क’ ब्रांड के परिधानों का ऐसा जलवा बिखेरा कि सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। छात्राओं ने रेशमी साड़ियाँ, कुर्ते, वेस्टकोट, टोपियाँ और स्वनिर्मित ज्वैलरी का मनमोहक संगम पेश कर फैशन और परंपरा का अद्भुत मेल प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि “रेशम निदेशालय और रेशम फेडरेशन का बेहतर समन्वय उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सहायक है। आने वाले समय में और पावरलूम स्थापित कर फेडरेशन को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। वर्तमान में लगभग 6500 रेशम कीटपालक इस उद्योग से जुड़े हैं, जिन्हें निकट भविष्य में दोगुना करने का लक्ष्य है।”

रेशम फेडरेशन के प्रबंध निदेशक श्री आनंद ए.डी. शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और ‘दून सिल्क’ ब्रांड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होंगे।

कार्यक्रम में केन्द्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त सचिव (तकनीकी) श्री दयारथी बेहरा, फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष चै. अजीत सिंह, प्राचार्या श्रीमती नमिता ममगाईं, सहायक निदेशक श्री विनोद तिवारी, महाप्रबंधक श्री मातबर कंडाकारी, वैज्ञानिक श्री सुरेंद्र भट्ट सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन एवं फैशन प्रेमी उपस्थित रहे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589