‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज —अजय देवगन और रकुल प्रीत फिर लाए प्यार और कन्फ्यूजन की मस्ती – Prayas Uttarakhand

लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को रिलेशनशिप की पेचीदगियों में हंसी का तड़का लगाने वाली है। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने टीज़र से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया था, और अब ट्रेलर ने उस उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है।

फिर शुरू हुई उम्र और रिश्ते की उलझन

ट्रेलर की शुरुआत रकुल प्रीत सिंह और उनके परिवार से होती है, जो उनकी शादी के लिए लड़का देखने पहुंचे हैं। लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब रकुल बताती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड तलाकशुदा है और उनसे उम्र में बड़ा भी। जैसे ही अजय देवगन की एंट्री होती है, कहानी में हंसी, तंज और इमोशन्स की बौछार शुरू हो जाती है। ट्रेलर में कई मजेदार संवाद और परिवारिक स्थितियों पर आधारित कॉमिक सीक्वेंस देखने को मिलते हैं।

पुराना रोमांस, नई उलझनें

पहली फिल्म में दर्शकों का दिल जीत चुके आशीष और आयशा यानी अजय देवगन और रकुल प्रीत इस बार भी अपने पुराने अंदाज़ में नजर आएंगे। कहानी वहीं से आगे बढ़ती है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी। लेकिन अब हालात और रिश्ते दोनों और भी पेचीदा हो चुके हैं। सवाल वही है — क्या उम्र का फर्क दो दिलों को फिर जुदा करेगा या इस बार परिवार भी ‘प्यार’ को स्वीकार करेगा?

नई स्टारकास्ट ने बढ़ाई रौनक

इस बार फिल्म में आर. माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता और जावेद जाफरी जैसे नए चेहरे शामिल हुए हैं। खासकर अजय देवगन और माधवन के बीच के कॉमिक सीक्वेंस को फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी बताया जा रहा है।

इमोशन और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स

ट्रेलर में जहां एक ओर हल्के-फुल्के मजाकिया डायलॉग्स हैं, वहीं दूसरी ओर रिश्तों के टकराव और इमोशनल पलों की झलक भी दिल को छू जाती है।

रिलीज डेट और प्रोडक्शन

‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्माण टी-सीरीज़ और लव फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(साभार)

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589