प्रयास उत्तराखंड न्यूज देहरादून दिनांक 01 दिसम्बर 2025 गीता जयंती यह वैकुण्ठ एकादशी है तथा श्रीमद्भगवद्गीता का प्राकट्य दिवस भी है। इसी शुभ तिथि को श्रीभगवान ने अर्जुन को निमित्त बनाकर समस्त मानवजाति के कल्याण हेतु कुरुक्षेत्र रणांगण में गीता का दिव्य उपदेश दिया था।

इसी कारण आज 5162वीं गीता जयंती के पावन अवसर पर उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति के तत्वावधान में सामूहिक गीता वचन का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशा सभागार में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया गया ।
“ श्री कृष्णामृत प्रबोधिनी (नेपाली श्लोकानुवाद) श्री मद्भगवत् गीता पुस्तक का सामूहिक पाठ आचार्य प0 कृष्ण प्रसाद पंथी जी के सानिध्य तथा मार्गदर्शन में गीता वाचन कार्य हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर श्री पदम सिंह थापा (अध्यक्ष गोर्खाली सुधार सभा) ने कहा कि हम सभी को अपने धर्म और राष्ट्र की सेवा में सदैव समर्पित रहना चाहिए एवं गीता पाठ सभी को अपने घर एवं जीवन में अवश्य करना चाहिये ।पंडित राम प्रसाद उपाध्याय जी (अध्यक्ष भारतीय नेपाली ब्राह्मण समिति) ने आचार्य प0 कृष्ण प्रसाद पंथी जी के पुस्तक श्री कृष्णामृत प्रबोधिनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गीता पाठ का नेपाली भाषा में श्लोकानुवाद सराहनीय है । इस पुस्तक को सभी नेपाली पाठकों को पढ़ने में सरलता होगी और सभी को गीता का ज्ञान प्राप्त होगा। हमारी समिति इस प्रकार के आयोजन में सदैव अग्रणी रहेगी और पूर्ण सहयोग करेगी ।
श्री मधुसूदन शर्मा (अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति) ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरल नेपाली श्लोकानुवाद होने से इसका लाभ सभी को मिलेगा । भविष्य में इस कार्यक्रम को और विशाल रूप किया जाएगा जिससे हमारे सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा हो सके । इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा सुब्बा चंद द्वारा किया गया ।
अंत में भगवान आरती पश्चात उपस्थित ब्राह्मण धर्मगुरुओं के तिलक कर प्रसाद वितरण किया गया ।
इस अवसर पर उपस्थित विशिष्टजन :
1. आचार्य पं. रामप्रसाद पंथी
2. आचार्य पं. कृष्ण प्रसाद पंथी
3. श्री राम प्रसाद उपाध्याय
4. श्री खगेश्वर प्रसाद पंथी
5. श्री पदम प्रसाद पंथी
6. श्री गोविन्द प्रसाद पंथी
7. श्री बलराम उपाध्याय
8. श्री जगदीश खनाल
9. श्री राम जी पौडेल
कर्नल डी. एस. खड़का, श्री बी के बराल, श्री गोपाल सिंह छेत्री, श्री राजेंद्र मल्ल, श्री संजय थापा, श्री सुशील भंडारी, उदय ठाकुर, नील कमल चंद, श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती शांता पंथी, श्रीमती कविता गुरुंग, पूर्णिमा प्रधान, पी एन शेर्पा, अशोक बल्लभ, पूजा सुब्बा चंद आदि उपस्थित थे
इस अवसर पर आचार्य प. कृष्ण प्रसाद पंथी जी के पुस्तक श्री कृष्णामृत प्रबोधिनी का निःशुल्क वितरण किया गया ।
भवदीय
मधुसूदन शर्मा
अध्यक्ष
उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति
मो. 99977 03949
