चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी हुई आक्रामक, BJP ने अमानतुल्लाह खान को लेकर पूछा सवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav 2025) में हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) आक्रामक हो गई है। आप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरना शुरू कर दिया है। आप का कहना है कि भाजपा की अंदरूनी खींचतान से मुख्यमंत्री की नियुक्ति में देरी हो रही है। भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कहा पहले यह बताएं कि केजरीवाल व सिसोदिया क्यों हारे और अमानतुल्लाह खान फरार कहां हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में हारने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के सामने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट रखना बड़ी चुनौती है। दिल्ली में आप के 22 विधायक जीते हैं, उन्हें भी पार्टी से जोड़े रखना आप के लिए चुनौती से कम नहीं है।
सत्ता से बेदखल होते ही आप ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आप ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान के कारण दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री की नियुक्ति में देरी हो रही है और इससे राष्ट्रीय राजधानी का शासन प्रभावित हो रहा है।
उधर, भाजपा ने आप पर करारा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रियंका कक्कड़ भाजपा एवं सरकार के गठन की चिंता छोड़ें और पहले यह बताएं कि केजरीवाल एवं सिसोदिया क्यों हारे और अमानतुल्लाह खान फरार कहां हैं।
आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि भाजपा की निष्क्रियता के कारण शहर के कई हिस्सों में लंबे समय तक बिजली कटौती की खबरें आ रही हैं। चुनाव परिणाम घोषित हुए कई दिन हो गए हैं, फिर भी भाजपा मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं कर पाई है। इस बीच दिल्ली के निवासी बिजली के लंबे कट से पीड़ित हैं।
कहा कि भाजपा की आंतरिक लड़ाई का खामियाजा दिल्ली के लोगों को क्यों भुगतना चाहिए? उन्होंने कहा कि भाजपा में गुटबाजी अगले मुख्यमंत्री पर आम सहमति बनाने में बाधा बन रही है। कक्कड़ ने इस बात पर भी जोर दिया कि आप अपने चुनावी नुकसान के बावजूद पार्टी सदस्यों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रही है और अपनी रणनीति की समीक्षा कर रही है।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह खेदपूर्ण है कि जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया से लेकर प्रियंका कक्कड़ आदि आप नेता अभी भी झूठे बयानवीर बने हुए हैं।
कपूर ने कहा कि चुनाव में समाज के हर वर्ग द्वारा नकारे जाने के बाद लगता था कि आप नेता अब झूठ एवं भ्रम की राजनीति छोड़ देंगे, पर मात्र चार दिन बाद ही खबरों में दिखने के लिए आप नेता कक्कड़ बिजली अपूर्ति को लेकर झूठी मनगढ़ंत बयानबाजी करने लगी हैं।
कपूर ने कहा कि दिल्ली एवं पंजाब की जनता स्तब्ध है कि आप चुनाव हारी दिल्ली में और सत्ता संघर्ष पंजाब में शुरू हो गया। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली चाहती है कि हार से हताश केजरीवाल अपने अमानतुल्लाह खान जैसे आपराधिक पृष्ठभूमि के
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589