उत्‍तराखंड के टिहरी में एक्रो चैपिंशनशिप चल रही है,विदेशी और देश के पायलट प्रतिभाग कर रहे

टिहरी में चार दिवसीय एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है। इस रोमांचक आयोजन में करीब 30 विदेशी पायलट और 150 से अधिक भारतीय पायलट भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी हिस्सा लिया। पर्यटन अधिकारी एसएस राणा के अनुसार उत्तराखंड पर्यटन विभाग इसका आयोजन कर रहा है। कोटीकालोनी और नई टिहरी के समीपवर्ती कुट्ठा गांव से कोटीकालोनी तक पैराग्लाइडिंग की जाएगी।

 उत्‍तराखंड के टिहरी में चार दिवसीय एक्रो चैपिंशनशिप चल रही है। जो गुरुवार को कोटी कॉलोनी में शुरू हुई। पैराग्लाइडर रोमांच की उड़ान भर रहे हैं। इस चैपिंशनशिप में करीब 30 विदेशी पायलट और देश के लगभग 150 पायलट प्रतिभाग कर रहे हैं। एक्रो पैराग्लाइडिंग चैंपियनशिप के पहले दिन टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने भी पैराग्लाइडिंग की।
पर्यटन अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रतापनगर की पहाड़ी से झील किनारे कोटी कॉलोनी और नई टिहरी के समीपवर्ती कुट्ठा गांव से कोटी कॉलोनी तक पैराग्लाइडिंग की जाएगी। इसके अलावा नेशनल एसआइवी कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे उत्तराखंड के युवा भी प्रतिभाग करेंगे।
नैनबाग: जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत द्वारा आयोजित रात्रि सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक गायक व हिमाचली गायक की धूम रही। 26 वां खेलकूद सांस्कृतिक एवं विकास महोत्सव की पहली रात्रि संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेन्द्र रावत, रितेश रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोक गायक सूरत शाह ने नागदेवता की वंदना के साथ गीता लें ओ ध्याणी.. प्यार मेरे मुलिक रंवाई जौनपुर से की। वहीं जौनपुर की प्रसिद्ध लोक गायिका मंजू नौटियाल ने मां भवानी की आराधना के साथ गौरणा होल खोली क गणेश व सुरतू मामा की प्रस्तुति ने दर्शक ने जमकर ताली बटोरी। वहीं हिमाचली गायिका रोहिनी डोगरा ने रोडू जांण मेरी ओमिए, कोई के शूण जोगु ले की सुंदर प्रस्तुति दी।
जौनपुर बाबर के गायक अनूप चांगटा ने मामा मोर सिंह,. तेरा होदा वो बोस्ना सहरो दो आपण गांव दा गीत व नृत्य के साथ प्रस्तुति पर देर रात तक दर्शक जमकर झूमे। भारी संख्या में दूर दराज गांव से शिरकत लोक संस्कृति का आनंद लिया
इस मौके पर समारोह समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह पंवार, सचिव अनिल भंडारी, दिनेश सिंह रावत, नागेंद्र प्रसाद नौटियाल, बिक्रम सिंह, रघुवीर सिंह चौहान कोषाध्यक्ष, दिनेश रावत, दीपचंद सजवाण, अनिल रावत, नवनीत बिजल्वाण, नरेश पंवार, नीरज सजवाण आदि मौजूद थे।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589