केजरीवाल के खिलाफ केस फाइल करेंगे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ‘‘ नकदी’’(करोड़ों में) भेजने का लगाया आरोप

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने मंगलवार को कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस फाइल करेंगे। उन्होंने पंजाब सरकार पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में ‘‘बड़ी मात्रा में नकदी’’(करोड़ों में) भेजने का भी आरोप लगाया है।

दिल्ली में चुनावी सरगर्मियों क बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन केस फाइल करने जा रहा हूं।
एक पत्रकार वार्ता में संदीप दीक्षित ने कहा, “10 करोड़ का डिफेमेशन केस कोर्ट में फाइल करने जा रहा हूं। मेरी मां (शीला जी) और मुझ पर केजरीवाल ने झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए। इसके लिए डिफेमेशन केस फाइल करूंगा।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 25 दिसंबर को लिखे पत्र में संदीप दीक्षित ने दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार’ के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कर्मियों से जुड़े ‘आधिकारिक वाहन’ अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है।
कांग्रेस नेता ये भी कह चुके हैं कि हरियाणा और राजस्थान होकर कुछ ‘निजी वाहन’ दिल्ली आ रहे हैं जो अक्सर पंजाब पुलिस की सुरक्षा में होते हैं।
उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच करने के लिए “तत्काल कदम” उठाने का आदेश दिया, खासकर ऐसे वाहन जो पंजाब से आते हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पुलिस महानिदेशकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589