दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, AAP की पीएसी की बैठक में लगेगी मुहर

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के एलान के बाद नए सीएम के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाकर चौंका सकती है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी 17 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा देंगे। इससे पहले आज पार्टी कार्यालय और सीएम आवास पर में गहमा-गहमी बनी हुई है।

आज शाम को होगी पीएसी की बैठक

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और दो नए मंत्रियों के नाम को लेकर आज सोमवार शाम सीएम आवास पर पीएसी की बैठक होगी। इस बैठक में नए सीएम के नाम पर मंथन होगा।

दो नए मंत्रियों के नाम पर भी होगा फैसला

आज शाम होने वाली पीएसी की बैठक में नए मुख्यमंत्री का ही नहीं बल्कि दो नए मंत्रियों के नाम पर भी फैसला होगा। दरअसल आतिशी अगर मुख्यमंत्री बनती हैं तो कैबिनेट में मंत्रियों के दो पद खाली हो जाएंगे।

एक पद आतिशी का रिक्त होगा और दूसरा पद राजकुमार आनंद के इस्तीफा देने के बाद अभी खाली है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि नए विधायकों को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है।

केजरीवाल के घर जाएंगे सिसोदिया

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के एलान के बाद सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है। आप से राज्यसभा सांसद सीएम आवास पहुंचे हैं। इसी क्रम में मनीष सिसोदिया भी  आज सीएम केजरीवाल से मिलने उनके घर जाएंगे। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान नए नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589