श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुव‍िधा के ल‍िए प्रयागराज विकास प्राधिकरण महाकुंभ आने वाले लोगों को पीडीए होम स्‍टे की सुव‍िधा प्रदान करेगा

श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुव‍िधा के ल‍िए प्रयागराज विकास प्राधिकरण और सुविधा प्रदाता ‘गांव देखो’ टीम के बीच समझौता क‍िया गया है। दरअसल अब महाकुंभ आने वाले लोगों को पीडीए होम स्‍टे की सुव‍िधा प्रदान करेगा। पर्यटकों को किफायती और आरामदायक आवास के लिए होमस्टे एक अच्‍छा विकल्प हो सकता है। पंजीकरण प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन और पीडीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी।

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में लाखों आगंतुकों के लिए परंपरागत होटल और गेस्ट हाउस पर्याप्त नहीं होते हैं। ऐसे में पर्यटकों को किफायती और आरामदायक आवास के लिए होमस्टे एक अच्‍छा विकल्प हो सकता है। इससे उनको महाकुंभ भ्रमण के साथ स्थानीय संस्कृति, खानपान और जीवनशैली का अनुभव करने का अवसर म‍िलता है।
होम स्टे योजना से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) और होम स्टे की सुविधा प्रदाता ‘गांव देखो’ टीम के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, किफायती और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
होमस्टे योजना के तहत स्थानीय संपत्ति मालिक अपने घरों को महाकुंभ के लिए किराए पर उपलब्ध करवा सकेंगे। प्रयागराज में कुंभ स्टे योजना के नोडल अधिकारी और ईसीसी में सहायक प्रोफेसर पद्मभूषण सिंह व इवि के शोध छात्र शिवम पांडेय कहते हैं कि समझौते के तहत www.kumbhstays.com को आधिकारिक प्लेटफार्म के रूप में मान्यता मिल गई है।
पंजीकरण प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पर्यटन और पीडीए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाएगी। इसके तहत संपत्ति के दस्तावेज और स्वामित्व की जांच, सुरक्षा मानकों और सुविधाओं का मूल्यांकन शामिल होगा। खास बात यह है कि इसमें भवन माल‍िकों को कोई टैक्स भी नहीं देना होगा।
जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। दिव्य और भव्य महाकुंभ के लिए इस बार दो गुना पुलिस थाना और तीन गुना पुलिस चौकियां बढ़ाई गई हैं। इसके साथ ही 45 करोड़ श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए 40 फीसद फोर्स की बढ़ोतरी की गई है। ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें किसी तरह की असुविधा से भी बचाया जा सके।
बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र को 4000 हेक्टेयर में बसाया जा रहा है, जो वर्ष 2013 की तुलना में दो गुना है। इसी के अनुसार जोन, सेक्टर, पांटून पुल, थाना, चौकी, पार्किंग स्थल और फायर स्टेशन की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। पूर्व के मेले की तुलना में इस दफा बड़ी संख्या में वाहनों का भी अनुमान लगाया गया है।
ऐसे में शहर से लेकर आसपास के क्षेत्र में करीब 100 छोटी और बड़ी पार्किंग बनाई गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुगम और सुरक्षित यातायात के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। एआइ तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे भीड़ और यातायात का प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा सके।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589