महाकुंभ की तैयार‍ियों के ल‍िए सरकारी म‍हकमा पूरे जी जान से जुटे ,कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन पर होगी खास व्‍यवस्था

Mahakumbh 2025 महाकुंभ की तैयार‍ियों के ल‍िए सरकारी म‍हकमा पूरे जी जान से जुटा है। कानपुर रेलवे सेंट्रल के अध‍िकारी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर 50 हजार से अधिक यात्रियों के एक जगह रुकने का स्थान मिलने से सहमति भी बन गई है। इसके अलावा 50 ट्रेनों के ठहराव पर भी सहमति बनी है।

सर्वे के साथ 50 हजार से अधिक यात्रियों के एक जगह रुकने का स्थान मिलने से सहमति भी बन गई है। जनवरी तक वर्तमान 28 ट्रेनों के साथ ही गोविंदपुरी में महाकुंभ विशेष समेत 50 ट्रेनों के ठहराव पर सहमति बनी है। प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार महाकुंभ के लिए विशिष्ट इंतजाम किए हैं। इसलिए आकर्षण बढ़ा है।
कानपुर सेंट्रल के रास्ते शहर व आसपास जिलों से सवा लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाएंगे। अब तक के सर्वेक्षण में ऐसी रिपोर्ट रेलवे को मिली है। इसी आधार पर सेंट्रल स्टेशन में सुरक्षा को लेकर दूसरे इंतजाम किए गए हैं। अब रेलवे अधिकारियों ने गोविंदपुरी स्टेशन को ऐसे विकल्प के रूप में तैयार करने पर काम शुरू किया है, जिससे अधिकांश महाकुंभ विशेष ट्रेनें यहां से गुजारी जा सकें।
गोविंदपुरी स्टेशन पर ही नई रैक भी तैयार रहेंगी। यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर तत्काल ही आठ से 12 कोच तक की नई ट्रेनों को रवाना किया जाएगा। इससे सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों की मारामारी भी घटेगी। भीड़ कम होने से दूसरी ट्रेनों के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।
रेलवे ने इस बार महाकुंभ में आश्रय स्थल बनाने के लिए अलग-अलग रंग के टिकट भी तैयार किए हैं। इसमें हरे, लाल, नीले व पीले रंग के टिकट के अनुसार ही प्रयागराज में पहुंचने के बाद आश्रय स्थल पर श्रद्धालु जाएंगे। ऐसे ही गोविंदपुरी के आश्रय स्थल पर ट्रेनों के अनुसार यात्रियों को पहले ही व्यवस्थित कर लिया जाएगा। ट्रेन आते ही उन्हें भेजा जाएगासेंट्रल स्टेशन में नियमित ट्रेनों के परिचालन में समस्या नहीं, भीड़ कम।

नई ट्रेन चलाने में गोविंदपुरी स्टेशन अब मुफीद है, जिससे समस्या नहीं।

जीएमसी आरपीएफ पोस्ट व जीआरपी के माध्यम से पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम।

गोविंदपुरी स्टेशन को आश्रय स्थल के रूप में प्रयोग किए जाने से सेंट्रल स्टेशन का लोड कम होगा। यात्रियों को भी आवाजाही में आसानी रहेगी।

कानपुर सेंट्रल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्र‍िपाठी ने बताया क‍ि गोविंदपुरी के साथ ही सेंट्रल स्टेशन पर भी कैंट साइड में यात्रियों के लिए पूरे इंतजाम रहेंगे। सिटी साइड में मेट्रो के काम कारण कुछ परेशानी हैं। उन्हें भी दूर कराकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं देंगे।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589