सिडनी टेस्ट में छाए भारतीय गेंदबाज,ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों पर किया ढेर

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने ऐसा खेल दिखाया था कि भारतीय बल्लेबाज ढेर हो गए। भारतीय टीम बल्लेबाजी में तो फेल रही, लेकिन मैच के दूसरे दिन उसके गेंदबाजों ने सारी कसर पूरी कर दी और ऑस्ट्रेलिया को चार रन पहले ही ढेर कर दिया।

  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे थे और दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने इसकी भरपाई कर दी। टीम इंडिया ने पहली पारी मे 185 रन बनाए थे। हालत ये रही कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी और दूसरे सेशन में 181 रनों पर ढेर हो गई।

भारतीय गेंदबाजों ने संयुक्त प्रयास से मेजबान टीम को आगे नहीं जाने दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए। कप्तान बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए। दूसरी पारी में भारत चार रनों की बढ़त लेकर उतरेगा।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589