टीजीटी आर्ट्स संकाय में 1970 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं साइंस स्ट्रीम में 1205 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 05 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।
आयोग ने इस वैकेंसी के संबंध में हाल ही में डिटेल में नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक, दिनांक 22.10.2024 विज्ञापन संख्या-4231 के तहत लीव ट्रेनिंग रिजर्व टीचर (एलटीआर) के 7540 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, इसमें से 2487 पद महिला उम्मीदवारों के लिए शामिल हैं। वहीं, कला संकाय में सबसे ज्यादा पदों पर भर्ती होनी हैं। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 5 फरवरी, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का अभ्यर्थी ध्यान रखें। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।
टीजीटी पीसीएम: 1419
हिंदी: 1352
संस्कृत: 723
पीईटी: 841
तेलुगु: 06
उर्दू: 24