निकाय चुनाव: आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का नाम मतदाता सूची से गायब,मीडिया प्रभारी डीएम कार्यालय पहुंचे

आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों का नाम मतदाता सूची से गायब है। पार्टी के महानगर मीडिया प्रभारी संजय क्षेत्री ने रविवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर ये आरोप लगाया है। जिम्मेदार अधिकारियों के न मिलने पर उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना शुरू कर दिया। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को स्थिति की जानकारी दी। तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने मौके पर पहुंचकर उनकी बात सुनी।

संजय छेत्री का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास मेयर और पार्षद पद पर अनेक प्रत्याशियों के आवेदन आए थे, लेकिन प्रत्याशी घोषित करने की प्रक्रिया में पाया गया कि अनेक प्रत्याशियों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं जबकि उन प्रत्याशियों ने पिछले निकाय चुनाव में मतदान किया था और वर्षों से देहरादून में स्थाई निवास और मतदान कर रहे है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशी कई महीनों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे और जनता के बीच अपनी पहचान बना चुके थे। ऐसे में इनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने पर पार्टी को संदेह है कि आप प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से वंचित करने के लिए पूर्वाग्रह के चलते बीएलओ को प्रभाव में लेकर उनके नाम सूची से हटाए गए हैं।
छेत्री ने कहा कि मैं स्वयं इस धांधली का पीड़ित हूं। उन्होंने बताया कि वो देहरादून नगर निगम से पार्टी के संभावित मेयर प्रत्याशी थे और पिछले निकाय चुनाव में सीमा विस्तार के बाद ग्रामीण क्षेत्र से नगर निगम में शामिल किए गए वार्ड नंबर दो, विजयपुर गोपीवाला में मतदान कर चुका हूं। पार्टी ने जब मुझे नामांकन की तैयारी के लिए कहा तो मैंने अपना नाम मतदाता सूची से अप्रत्याशित रूप से नदारद पाया। इस कारण मैं चुनाव लड़ने और मतदान करने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित रह गया।
उन्होंने बीएलओ स्तर से ही मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं बीएलओ स्तर से मतदाता सूची में गंभीर अनियमितता बरत कर सरकार की घोषणाओं पर पलीता लगाया गया है। उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गौरव उनियाल, चौधरी रविन्द्र कुमार, हरि सिमरन, भरत थपलियाल, प्रशांत कश्यप आदि शामिल थे।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589