मुख्यमंत्री योगी जी की पहल पर गोरखपुर में तीन और बनेंगे कन्वेंशन सेंटर,इन पर आठ करोड़ की होगी लागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर में तीन और कन्वेंशन सेंटर बनेंगे। उर्वरक नगर माधव नगर और बशारतपुर में इनका निर्माण होगा। इन पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे जिसमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री के विधायक निधि से मिलेंगे। बाकी की धनराशि प्राधिकरण वहन करेगा। कन्वेंशन सेंटर के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है।

 गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) महानगर में तीन और कन्वेंशन सेंटर (कल्याण मंडपम) का निर्माण कराएगा। इसके लिए उर्वरक नगर, माधव नगर और बशारतपुर में भूमि चिह्नित करने के साथ ही प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है। प्राधिकरण अब इसका टेंडर निकालने जा रहा है।
जरूरतमंद परिवार अपने बेटे-बेटियों की शादी मैरिज हाल जैसी जगह पर कर सकें, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर शहर में नगर निगम कल्याण मंडपम और जीडीए कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करा रहा है।
प्राधिकरण की ओर से वर्तमान में मानबेला और बिछिया में दो सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है, जो मई तक पूरे हो जाएंगे। इसी तरह नगर निगम की ओर से खोराबार में एक कल्याण मंडपम का निर्माण पूरा कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री से अब इसका लोकार्पण कराने की तैयारी की जा रही है।
वहीं निगम की ओर सूरजकुंडधाम नगर में भी कल्याण मंडपम का निर्माण कराया जा रहा है। निगम प्रशासन भी कुछ अन्य स्थानों पर कल्याण मंडपम के निर्माण की तैयारी कर रहा है।
प्राधिकरण प्रशासन के मुताबिक मार्च में तीनों कन्वेंशन सेंटर का निर्माण शुरू हो जाएगा। इन पर कुल मिलाकर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिनमें से पांच करोड़ 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री के विधायक निधि से मिलेंगे। बाकी की धनराशि प्राधिकरण वहन करेगा।
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने वार्ड नंबर 54 उर्वरक नगर के जंगल नकहा नंबर दो में 2.15 करोड़, वार्ड नंबर दस माधव नगर के बेनी माधव नंबर एक में सबसे अधिक लागत 3.75 करोड़ और वार्ड नंबर 80 राप्तीनगर के बशारतपुर में 2.14 करोड़ रुपये से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराया जाएगा।
News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589