पीएम मोदी अमरेली में 4900 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेतओं ने आज वडोदरा में C295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन किया। 

पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंच गए हैं।

TATA के विमान निर्माण प्लांट का हुआ उद्घाटन

वडोदरा में पीएम मोदी स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण हेतु टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।

 

सी-295 प्रोग्राम के तहत 56 विमान निर्माण किए जाएंगे। 16 विमानों की आपूर्ति स्पेन से सीधे एयरबस द्वारा की जा रही है। वहीं, 40 विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा। भारत में इन 40 विमानों का निर्माण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड करने वाली है। अमरेली में प्रधानमंत्री मोदी लगभग 4900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

‘रतन टाटा की आत्मा जहां भी होगी, आज बहुत खुश होगी’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रतन टाटा को याद किया। उन्होंने कहा, “हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो खुश होगी। ये C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।” 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया गया था। रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया। आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे।

दोनों देशों के बीच साझेदारी को एक नई दिशा मिल रही: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति स्वागत करते हुए कहा,”यह मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को एक नई दिशा दे रहे हैं। हम उद्घाटन कर रहे हैं। C-295 विमान उत्पादन फैक्ट्री यह फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को मजबूत करेगी। 

अमरेली में पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पीपीपी मॉडल के तहत गुजरात सरकार और ढोलकिया फाउंडेशन के बीच सहयोग के जरिए विकसित की गई है।

News Aajtakonline

sachin verma 10 gandhi road darshanlal chowk dehradun mbile no 9897944589